Tuesday, 11 October 2016

अब ऑन लाईन भी कार्ड बनवा सकेंगे मतदाता

राजमथाई क्षेत्र के मतदाता अब  ई-मित्र पर के जरिए भी मतदाता कार्ड बनवा सकेंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग(डीओआईटी) और राज्य चुनाव आयोग के बीच गुरुवार को इसके लिए एमओयू किया गया है। अगले महीने से यह सुविधा KMG  ई-मित्र कियोस्क पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
कार्ड बनाने के लिए KMG  ई-मित्र पर कलर प्रिंटर उपलब्ध रहेगा जिससे मतदाताओं को हाथों-हाथ इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में स्मार्ट कार्ड मिल सकेंगे। अब तक क्षेत्र में मतदाता कार्ड ब्लॉक लेवल ऑफिसर्स ही जारी करते थे। इस नई सुविधा से मतदाता कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद मतदाता कार्ड में नाम जोड़ना, हटाना और अन्य कोई भी संशोधन KMG  ई-मित्र के जरिए ही करवाए जा सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

जन्म मृत्यु एवम विवाह पंजीयन की ऑनलाईन सेवा “पहचान” अब KMG पर

राजस्थान सरकार की अभिनव पहल ’’पहचान’’ के शुभारम्भ के साथ ही अब एक जनवरी, 2014 से जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन विभागीय वेबपोर्टल ’’पहचान’’http://pehchan.raj.nic.in के माध्यम से किया जा रहा है। राजस्थान जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव को एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार घोषित किया हुआ है।  इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विवाह पंजीयन का कार्य वेब पोर्टल ’पहचान’ के माध्यम से ऑनलाईन प्रारम्भ किया गया है।  एनआईसी के द्वारा विकसित इस वेबपेार्टल पर विवाह का पंजीयन होेने पर प्रगति रिपोर्ट सृजित होकर ऑनलाईन उपलब्ध हो सकेगी। आमजन की सुविधा हेतु जन्म-मृत्यु के साथ-साथ विवाह पंजीकरण के आवेदन करने एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा राजमथाई के केएमजी साईबर वर्ल्ड पर उपलब्ध कराई गयी है। इस व्यवस्था के माध्यम से विवाह पंजीयन का कार्य भी कराया जा सकेगा। इस व्यवस्था से क्षेत्र के आमजन को ई-मित्र के द्वारा सरल, सुगम एवं शीघ्र पंजीयन की सुविधा ऑनलाईन प्राप्त होगी एवं डिजिटल हस्ताक्षरित कम्प्यूट्रीकृत प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे। इस वेबपोर्टल के माध्यम से विवाह पंजीयन की सूचना SMS से आवेदक को दी जाएगी एवं पंजीयन उपरान्त प्रमाण पत्र आवेदक को ई-मेल पर भी प्राप्त हो सकेगा।For More Detail Click Here

केएमजी पर एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी ऑनलाईन सेवाये


राजमथाई के सुप्रसिद्ध साईबर कैफे पर अब सभी ऑनलाईन सेवाये एक ही छत के नीचे  उपलब्ध रहेगी! केएमजी साईबर के दुर्गेश गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान सरकार के 145 सेवाये यहा उपलब्ध रहेगी. क्षेत्र के एकमात्र सभी सेवाओ के साथ होने के कारण तथा आसपास के क्षेत्र का भरोसेमन्द साईबर सेवा केन्द्र होने के कारण ग्राहको को लगातार पिछले 7 वर्षो से सुचारु सेवाये देता आया है . KMG का फेसबुक पेज लगातार युवा वर्ग तथा सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड कर रहा है. अधिक जानकारी के लिये केएमजी पर व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क किया जा सकता है. For More Detail Click Here

ग्राम सेवक भर्ती 2016 के ऑनलाईन फॉर्म

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क़ करे केएमजी  राजमथाई 9799172847,9772152213 या   Click Here


केएमजी राजमथाई पर अब उपभोक्ताओ को मिलेगी सभी ओनलाईन सेवाएँ