Tuesday, 11 October 2016

केएमजी पर एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी ऑनलाईन सेवाये


राजमथाई के सुप्रसिद्ध साईबर कैफे पर अब सभी ऑनलाईन सेवाये एक ही छत के नीचे  उपलब्ध रहेगी! केएमजी साईबर के दुर्गेश गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान सरकार के 145 सेवाये यहा उपलब्ध रहेगी. क्षेत्र के एकमात्र सभी सेवाओ के साथ होने के कारण तथा आसपास के क्षेत्र का भरोसेमन्द साईबर सेवा केन्द्र होने के कारण ग्राहको को लगातार पिछले 7 वर्षो से सुचारु सेवाये देता आया है . KMG का फेसबुक पेज लगातार युवा वर्ग तथा सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड कर रहा है. अधिक जानकारी के लिये केएमजी पर व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क किया जा सकता है. For More Detail Click Here

2 comments: