राजस्थान सरकार की अभिनव पहल ’’पहचान’’ के शुभारम्भ के साथ ही अब एक जनवरी, 2014 से जन्म एवं मृत्यु
की घटनाओं का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन विभागीय वेबपोर्टल ’’पहचान’’http://pehchan.raj.nic.in के माध्यम से किया
जा रहा है। राजस्थान जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में
ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव को एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों
के अधिशाषी अधिकारियों को जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार घोषित किया हुआ है।
इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विवाह पंजीयन
का कार्य वेब पोर्टल ’पहचान’ के माध्यम से ऑनलाईन प्रारम्भ किया गया है। एनआईसी के
द्वारा विकसित
इस वेबपेार्टल पर विवाह का पंजीयन होेने पर प्रगति रिपोर्ट सृजित होकर
ऑनलाईन उपलब्ध
हो सकेगी। आमजन की सुविधा हेतु जन्म-मृत्यु के साथ-साथ विवाह पंजीकरण के
आवेदन करने
एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की सुविधा राजमथाई के केएमजी साईबर वर्ल्ड पर उपलब्ध कराई गयी है। इस व्यवस्था के माध्यम से विवाह
पंजीयन का कार्य भी कराया जा
सकेगा। इस व्यवस्था
से क्षेत्र के आमजन को ई-मित्र के द्वारा सरल, सुगम एवं शीघ्र
पंजीयन की सुविधा ऑनलाईन प्राप्त होगी एवं डिजिटल हस्ताक्षरित
कम्प्यूट्रीकृत प्रमाण
पत्र प्राप्त हो सकेंगे। इस वेबपोर्टल के माध्यम से विवाह पंजीयन की सूचना
SMS से आवेदक को दी जाएगी
एवं पंजीयन उपरान्त प्रमाण पत्र आवेदक को ई-मेल पर भी प्राप्त हो सकेगा।For More Detail Click Here

जानकारीपरक साईट
ReplyDelete